Gramin Awas Yojana: हरियाणा सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत राज्य के गरीब और बेसहारा परिवारों को आवास की सुविधा का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को फायदा दिया जाता है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उन सभी परिवारों को 100 गज के प्लाट दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ किस प्रकार से आप प्राप्त कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में बताने वाले हैं।
इस योजना के बारे में विश्राम कुमार मीणा ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि यह योजना मुख्य रूप से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त रूप से मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को 100 गज के प्लाट का लाभ प्रदान किया जाएगा।
पात्रता की जांच
इस योजना के अंतर्गत नूह जिले के पांच गांव में से योजना के तहत 782 नागरिकों को चिन्हित किया गया है जिनकी पात्रता की जांच पूरी की जा चुकी है। इसके साथ ही इस लिस्ट में अकबर सिकरावा जलालपुर नूह ताई और टकरपुर गांव की योजना के पहले चरण में इन गांवों के नाम शामिल हुए हैं। इसके साथ ही इनमें से अकबर में 272 लोगों के नाम चुने गए हैं और सिकरावा में 358 नागरिकों के नाम का चुनाव किया गया है और इसके साथ जलालपुर में 40 और टाइम में 108 और टकरपुर में चार लोगों ने आवेदन फॉर्म भरा था जिनका चुनाव किया गया है।
पात्रता के लिए आवश्यक शर्तें
इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता और नियम और शर्तों का पालन करना बहुत ज्यादा जरूरी है जिनके बारे में आपको भी पता होना बहुत ज्यादा जरूरी है इसके लिए सबसे पहले शर्त यह रखी गई थी जो भी आवेदन करता है उसे वह हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से हजार रुपए से कम होने चाहिए यह सबसे महत्वपूर्ण शर्त बताई जा रही है इसके साथ ही आवेदन करता ने पहले किसी भी प्रकार के कोई सरकारी योजना का लाभ न लिया हो। इसके साथ ही परिवार को इस योजना के तहत पर प्लाट आवंटित किए जाएंगे। लेकिन आपने इस योजना से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना है फिर किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ न लिया हो।
योजना का उद्देश्य
इस योजना के अंतर्गत अब तक राज्य के पूरे 5 लाख 20 हजार लोगों ने आवेदन फॉर्म भरा था इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से कुछ जरूरतमंद लोगों को चुना जाता है जिनको असल में जरूरत है इसके साथ ही उन सभी की पात्रता और जांच की जाती है जिसके बाद सभी प्रकार की जांच और प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनको लाभ प्रदान किया जाता है।
ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर आवास की सुविधा
किसी योजना के अंतर्गत सरकार का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में आवास सुविधाओं की कमी को दूर करना है इसके साथ योजना के तहत चयनित परिवारों को न केवल जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी बल्कि सरकार की ओर से भविष्य में अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी मुहैया करवाई जाएगी ताकि जैसे सड़क पानी आप और भी अन्य कई सारी समस्याओं से निजात पाया जा सके। हर प्रकार की समस्या में लोगों की मदद की जाएगी।